विनम्र श्रद्धांजलि
पद्म भूषण डॉ. विन्देश्वर पाठक, सुलभ स्वच्छता, समाज सुधार और मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक का आज दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उन्होंने नई दिल्ली के पालम-डाबरी रोड स्थित सुलभ परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच बेचैनी की शिकायत की। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया।
उनका पार्थिव शरीर कल सुबह सुलभ परिसर में लाया जाएगा और सुबह 7:00 से 8:30 बजे के बीच आम जनता की श्रद्धांजलि के लिए उपलब्ध रहेगा। अंतिम संस्कार 16 अगस्त, 2023 को सुबह 11:00 बजे लोधी रोड शवदाहगृह में होगा।